Tuesday, January 11, 2011

समाजसेवा का स्वसेवा में बदलना घातक : अखिलेश


गोरखपुर : हमारा देश कुरीतियों की गर्त में दिन ब दिन धंसता जा रहा है। इसका मुख्य कारण समाज के नेतृत्वकर्ताओं की स्वार्थपरायणता है। आज समाजसेवा का भाव स्वसेवा में बदल गया है। किन्तु जब तक जागरूक संगठनों में उत्साह का यह जज्बा कायम है तब तक भारत निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर रहेगा। यह बातें एडीएम सिटी अखिलेश तिवारी ने कही। वह रविवार को नेपाल क्लब में गोरखपुर फ्रेन्ड्स क्लब शपथ ग्रहण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। क्लब की वार्षिक पात्रिका मैत्री का विमोचन करने के बाद तिवारी ने नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और कहा कि संगठन को नगर की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव मदद दी जाएगी। नवनिर्वाचित सचिव श्रीमती आराधना श्रीवास्तव व संस्था की संरक्षिका डा. श्रीमती सत्या पाण्डेय ने पूरे वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा संक्षिप्त इतिहास पर प्रकाश डालते हुए निवर्तमान कार्यकारणी के कार्यो का उल्लेख किया। गीता सिंह ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। आयुष श्रीवास्तव एवं ग्रुप ने गणेश वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन अनुराग अग्रवाल और मीडिया प्रभारी रतन श्रीवास्तव ने आभार जताया