This blog is to showcase some news posts dedicated towards Dr. Satya Pandey. Dr. Satya Pandey is a charismatic politician and social worker. She is Mayor of Gorakhpur
Tuesday, April 12, 2011
अन्ना हजारे के समर्थन में उतरीं डा. सत्या पाण्डेय
एक प्रतिनिधि, गोरखपुर : लोकपाल विधेयक पास कराने के लिए संघर्ष कर रहे अन्ना हजारे का लोग अपनने-अपने ढंग से समर्थन कर रहे हैं। शुक्रवार को भारत रक्षा समिति की अध्यक्ष डा. सत्या पाण्डेय के आवास पर बकायदा शांति पाठ एवं मां दुर्गा की भजन बंदगी कर अन्ना की सफलता की प्रार्थना की गयी। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं एवं लड़कियों ने विधिवत पूजन-अर्चन के साथ घंटों तक भजनों की गंगा बहाई। भजनों के माध्यम से प्रधानमंत्री और सरकार को सद्बुिद्ध देने के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना हुई। सोनाली श्रीवास्तव, कोमल राय, प्रियंका गुप्ता, माला यादव, डा. विनोद पाण्डेय, विजय कुमार त्रिपाठी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। व्यापारियों ने दिया सामूहिक धरना गोरखपुर: भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अन्ना हजारे के अनशन का विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने भी खुलकर किया। शुक्रवार को चैंबर आफ इण्डस्ट्रीज, उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल, दवा विक्रेता संघ, महानगर चैंबर आफ ट्रेडर्स, थोक वस्त्र विक्रेता संघ, सर्राफ मंडल, राष्ट्रीय युवा व्यापार मंडल, किराना कमेटी, महिला व्यापार मंडल तथा गोलघर व्यापार मंडल के लोगों ने सायंकाल इंदिरा प्रतिमा के समक्ष धरना देकर आंदोलन को जनहित में बताया। एआरपी प्रोडक्ट के आजम खां, प्रमोद अग्रहरि, विशाल गुप्ता, जे.पी. गुप्ता समेत तमाम व्यापारी बंधु शामिल थे। दिल्ली में अन्ना संग उपवास पर बैठे जटाशंकर गोरखपुर : उमाशंकर अकादमी एवं ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी जटाशंकर ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर जाकर अन्ना हजारे के अनशन का समर्थन किया। मिली सूचना के अनुसार जटाशंकर ने दिल्ली पहुंचकर अन्ना हजारे के साथ उपवास पर बैठे और इंडिया गेट पर कैंडिल मार्च में भी भाग लिया।
Subscribe to:
Posts (Atom)