This blog is to showcase some news posts dedicated towards Dr. Satya Pandey. Dr. Satya Pandey is a charismatic politician and social worker. She is Mayor of Gorakhpur
Sunday, June 26, 2011
महंगाई को लेकर विपक्ष में उबाल
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली : रसोई गैस, केरोसिन और डीजल के मूल्य बढ़ाकर सरकार ने भले ही आम आदमी तक पर बड़ी चोट कर दी हो, लेकिन इसका खामियाजा उसे भी भुगतना पड़ सकता है। इसके विरोध में विपक्षी ही नहीं, सरकार समर्थक दल भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना रहे हैं। समाजवादी पार्टी तो इस पर इतना नाराज है कि लोकपाल पर प्रधानमंत्री की ओर से बुलाई गयी बैठक में जाने तक से परहेज के बारे में सोच रही है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहन सिंह ने शनिवार को यहां पत्रकारों से कहा, महंगाई घटाने के तमाम आश्वासनों के बावजूद सरकार ने तेल कंपनियों के फायदे के लिए रसोई गैस, केरोसिन व डीजल के मूल्य में वृद्धि करके आम आदमी की जेब पर डाका डाल दिया है। इस सरकार को सपा का भी सहयोग रहा है। हमारे कार्यकर्ताओं का पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व पर महंगाई बढ़ाने वाली सरकार का साथ न देने का दबाव है। उस दबाव को देखते हुए ही पार्टी प्रधानमंत्री की ओर से लोकपाल मसौदे पर तीन जुलाई को बुलाई गयी बैठक में शामिल होने या न होने को लेकर असमंजस में है।
Subscribe to:
Posts (Atom)