Thursday, October 8, 2009

अखिल भारतीय महिला ब्राह्ममण समिति ने मनाया करवाचौथ

गोरखपुर :अखिल भारतीय महिला ब्राह्ममण समिति ने करवाचौथ के अवसर पर भजन सन्ध्या का आयोजन किया । जिसमें समिति के सदस्यों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से ब्रतधारी महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष डा. सत्या पाण्डेय, पुष्पा मिश्रा, नम्रता तिवारी, डा. भारती पाण्डेय, मनीषा चतुर्वेदी, सुमन चतुर्वेदी,शशि त्रिपाठी, सविता कालिया, डा. सुधा पाण्डेय, अंकिता, जूही, मीना, शालू, श्र्वेता,सोनिका ,कंचन, प्रीति, प्रतिक्षा, आस्था, दिव्या आकांक्षा, उषा,रंजू प्रिया, संगीता,सहिता अन्य ब्रतधारी महिलाएं एवं युवतियों ने हिस्सा लिया

No comments: