Sunday, March 7, 2010

विभिन्न संगठनों ने उड़ाये अबीर गुलाल, दी बधाइयां


प्रतिनिधि द्वारा, गोरखपुर : महानगर के विभिन्न संगठनों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर लोगों ने खूब अबीर गुलाल उड़ाया और फागुनी गीतों, गुझिये और मिठाइंया खिलाकर एक दूसरे को बधाइयां दीं। महिला सर्वोदय मंडल द्वारा गोकुल अतिथि भवन में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम रेणु कंदोई ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। इसके पश्चात पूर्व अध्यक्षों का स्वागत मीनू अग्रवाल ने किया। शैला शहीर ने होली गीत प्रस्तुत किया। शिखा नंदन, सत्या पांडेय, शशि द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती अंजू चौधरी ने रंगों के माध्यम से प्रेम का संदेश दिया। इस अवसर पर सुधा मोदी, डा. सत्या पांडेय, अनिता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के आखिर में लजीज व्यंजन का स्वाद सभी ने चखा। नागरिक सुरक्षा कोर द्वारा रेल बिहार राप्तीनगर में होली मिलन किया गया। मुख्य अतिथि उपनियंत्रक आर.के. शुक्ल ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। मुख्य आयोजक स्टाफ आफिसर राजेश श्रीवास्तव ने होली को बुराई पर अच्छाई की विजय पर्व बताते हुए सभी को प्रेम का संदेश दिया। इस अवसर पर डा. शरद, डा. हर्षव‌र्द्धन, अशोक, संतोष, शशिधर, रामवृक्ष, जितेन्द्र, राजकुमार, शैलेष, डा. उमेश, रामललित, हरीशचंद्र, नीरज आदि उपस्थित थे। गोरखपुर नमकीन निर्माता व्यापार मंडल द्वारा रामनारायण शर्मा की अध्यक्षता में होली मिलन हुआ। फूलों की होली खेल कर अबीर गुलाल लगाया गया और बधाइयां दी गयीं। कार्यक्रम में सुरेमन, हरिओम, हरीश, रुपचंद, आशीष, मुकेश, रामकुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments: