Tuesday, October 26, 2010

प्रतिनिधियों की उदासीनता से विमुख हुआ स्नातक मतदाता

डा.सत्या पाण्डेय गोरखपुर: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डा.सत्या पाण्डेय ने कहा है कि स्नातक प्रतिनिधियों की करनी और कथनी के कारण विधान परिषद की गरिमा ध्वस्त हुई है। प्रतिनिधियों की अविश्र्वसनीयता के कारण स्नातक विमुख हो गया है। स्व.परशुराम मणि त्रिपाठी के बाद स्नातकों में पहली बार प्रो.के.एन. सिंह जैसे व्यक्तित्व में आस जगी है। डा.पाण्डेय सोमवार को प्रेस क्लब में संवाददाताओं से वार्ता कर रही थीं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने गौरवशाली परम्परा वापस लाने के लिए उच्च शिक्षा एवं शोध से जुड़े शिक्षाविद को प्रत्याशी बनाया है।

No comments: