Friday, March 11, 2011

आधी आबादी के विकास पर खूब हुई चर्चाएं


एक प्रतिनिधि, गोरखपुर: अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के सौ वर्ष पूर्ण हो गए। मंगलवार को इस अवसर पर महानगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक विकास के विविध पहलुओं पर चर्चाएं की गयीं। महिला दिवस पर गोरखपुर एन्वायरन्मेंटल एक्शन गु्रप, स्थायी कृषि नेटवर्क तथा लघु सीमांत कृषक मोर्चा ने संयुक्त रूप से दो दिवसीय महिला किसान सम्मेलन का आयोजन किया। एमपी पालिटेक्निक गोरखनाथ में इस राज्य स्तरीय की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह रहीं। उन्होंने कहा कि घर की जिम्मेदारियों से लेकर कृषि तक में महिला कृषकों ने बढ़कर पुरुषों का साथ दिया है। लेकिन उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए नही दिया गया। हमें इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है। नीलम प्रभात ने कहा कि आरोह अभियान ने महिला कृषकों को पहचान कायम करने में कुछ हद तक सफलता दी है। दिल्ली की सुश्री सोमा पार्थसारथी ने बताया कि कृषि में लगभग सत्तर प्रतिशत योगदान महिलाएं करती हैं लेकिन पुरुष एकाधिकार के सामने उनका योगदान कम आंका जाता है। एमएलसी विनोद पाण्डेय ने महिला किसानों के अधिकार की लड़ाई में सहयोग देने का वायदा संस्था से किया। सम्मेलन में रमेशजी, डा. वीरेन्द्र श्रीवास्तव, डा.शीराज वजीह, संजय, नन्हें सिंह, रघुनाथ सिंह, के.के. सिंह, विजय पाण्डेय, डा. सीमा त्रिपाठी, डा. अनीता सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित थे। चन्द्रकांति रमावती देवी आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित महिला सम्मान समारोह में डा. उमा सर्राफ ने कहा कि महिलाओं के उत्थन के लिए जरूरी है कि उनके आर्थिक स्वावलम्बन पर जोर दिया जाए। प्रो. प्रतिभा खन्ना ने छात्राओं को रजिया सुल्ताना, इंदिरा गांधी, कल्पना जैसी नारियों का उदाहरण देकर आगे बढ़ने की सीख दी। आभार ज्ञापन प्राचार्या डा. रंजना ने किया। भाजपा कार्यालय पर महिला दिवस के साथ कवियत्री महादेवी वर्मा का जन्मदिवस मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि श्रीमती रोहिणी श्रीवास्तव तथा अध्यक्षता कर रही पद्मा गुप्ता ने वीरांगना महिलाओं के जीवन पर चर्चा कर उन्हें अपना प्रेरणास्रोत बताया। सेंटएण्ड्रयूज कालेज में सम्मान समारोह के दौरान डा. सीमा शेखर ने प्राचार्य रेव्ह. डा. जे.के. लाल को कालेज के उन्नयन के लिए पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ की गोष्ठी में मुख्य अतिथि श्रीमती चन्द्रलेखा त्रिपाठी ने कन्या भू्रण हत्या का पुरजोर विरोध कर नारी अधिकारों की वकालत की। अध्यक्षता श्रीमती मधुमिता मैसी ने की एवं संचालन संयोजिका शकुन्तला सिंह ने किया। एनई रेलवे मजदूर यूनियन की सभा में मुख्य अतिथि श्रीमती बीमा श्रीवास्तव रहीं। गंगोत्री देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निदेशक प्रो. ज्ञानभूषण सहाय, प्राचार्या डा. सुष्मिता उपाध्याय, चीफ प्राक्टर डा. पूनम शुक्ला, डा. गौरी पाण्डेय, डा. अर्चना तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी डा. रंजना मैनी तथा डा. श्र्वेता सिंह ने महिला शक्ति की उपयोगिता को बढ़ाने की बात कही। महिला दिवस पर इसी प्रकार सरस्वती विद्या मंदिर की रासेयो इकाई, मंडलीय मनोविज्ञान केन्द्र, दाउद मेमोरियल क्रिश्चियन ग्रामीण विकास समिति, परिवर्तनकामी छात्र संगठन, हेल्प लाइन सेवा संस्थान, अभियान संस्था, पीपुल्स वायस, श्रीरामनिवास शिक्षण एवं सेवा संस्थान तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जंगल धूसड़ ने भी गोष्ठियों का आयोजन कर दिवस विशेष पर चर्चा की

No comments: