Wednesday, June 6, 2012

सत्या, सुरहिता, वंदना समेत 5 का नामांकन


गोरखपुर (एसएनबी)। नगर निगम में महापौर पद के लिए मंगलवार को पांच लोगों ने नामांकन किये। इसमें कांग्रेस से डा. सुरहिता करीम, भाजपा से डा. सत्या पाण्डेय तथा निर्दल के रूप में वंदना शर्मा, संगीता चौधरी और श्रीमती जगदम्बा हैं। इस तरह मेयर पद के लिए अभी तक कुल छह लोग नामांकन कर चुके हैं। मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर डा. सुरहिता करीम पत्नी डा. विजाहत करीम ने नामाकंन किया है। 53 वर्षीया डा. सुरहिता एमबीबीएस एमएस हैं। यह वार्ड संख्या 23 की निवासी हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी के तौर पर डा. सत्या पाण्डेय पत्नी विनोद ने नामांकन किया है।

No comments: