
संवाददाता, गोरखपुर: मंुबई में आतंकवादियों द्वारा किये गये हमले के विरोध में और हमले में मारे गये पुलिस अधिकारियों-कर्मियों व आम लोगों के प्रति शोक व्यक्त करने के लिए भाजपा ने शुक्रवार को शांति मार्च निकाला। शांति मार्च चेतना तिराहा गोलघर से चलकर टाउनहाल चौराहे तक गया और वहां गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष दो मिनट का मौन रखा गया। शांति मार्च में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उपेन्द्र दत्त शुक्ल, रमेश सिंह, महानगर उपाध्यक्ष देवेन्द्र पाल, डा. धर्मेन्द्र सिंह, डा. सत्या पांडेय, सुनील श्रीवास्तव, वरूण चौरसिया आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment