महानगर संवाददाता, गोरखपुर : बेहतर कार्य, व्यवहार एवं सेवा के साथ सामाजिक गतिविधियों में शाह परिवार सदैव अग्रणी रहा है। मूलत: व्यवसायी होने के बावजूद अपने सामाजिक सरोकारों से इस परिवार ने महानगर में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी। ये बातें गोरक्षपीठ उत्तराधिकारी एवं सदर सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहीं। वे शनिवार को बेतियाहाता हनुमान मंदिर निकट मंगला देवी मंदिर स्थित स्व. ओमलता देवी शाह मार्ग के लोकार्पण के बाद मंदिर परिसर में उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों एवं गरीबों के लिए आयोजित वस्त्र व भोजन वितरण समारोह के मुख्य अतिथि थे। योगी ने कहा कि स्व. ओमलता देवी शाह जीवनपर्यन्त गरीबों की सेवा में लीन रहीं। ऐसे में उनकी स्मृति में दीनदुखियों को गर्म वस्त्र एवं भोजन मुहैया कराना पुनीत कार्य है। बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवप्रताप शुक्ल, महापौर श्रीमती अंजु चौधरी, एमएलसी डा.वाईडी सिंह ने कहा कि समाज के वंचित, उपेक्षित और गरीबों की सेवा कर शाह परिवार नेक कार्य कर रहा है। महानगर के लिए यह परिवार सेवाभाव की मिसाल है। अतिथियों का स्वागत पूर्व पार्षद हरिप्रकाश मिश्र, धन्यवाद ज्ञापन पार्षद विष्णुकांत शुक्ल और संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता मारकण्डेश्र्वर मणि त्रिपाठी ने किया। मंच पर अतिथि के रूप में एमपी हायर सेकन्ड्री स्कूल के प्रधानाचार्य आरएस बघेल, कालीबाड़ी के महंत रवीन्द्र दास, गुलजारी लाल टिबड़ेवाल एवं ईश्र्वर मिश्र आसीन थे। इससे पूर्व शाह परिवार के मुखिया परमानन्द शाह, रामानन्द शाह, विनोद शाह, श्याम जी शाह, अवध किशोर शाह, नवल शाह, शम्भू शाह, संजय शाह, पवन शाह, पिन्टू शाह, रमेश टिबड़ेवाल ने अतिथियों का माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। योगीजी ने स्व. ओमलता शाह की स्मृति में नवल शाह द्वारा संपादित पुस्तक का विमोचन भी किया। अतिथियों ने सैकड़ों की संख्या में मौजूद गरीबों में शाह परिवार की ओर से कंबल व भोजन वितरित किया। इसी दौरान एमपी सिनीयर सेकन्ड्री स्कूल की ओर से 24 गरीब बच्चों को भी गरम कपड़े दिये गये। समारोह में डा. सत्या पाण्डेय, अरुणेश शाही, पप्पू गांधी के अलावा भारी संख्या में गणमान्य एवं आमजन मौजूद थे। शाम को रेतीचौक स्थित कालीबाड़ी मंदिर में शाह परिवार द्वारा स्व. ओमलता देवी शाह स्मृति सत्संग भवन का लोकार्पण मणि दीदी ने किया। इस मौके पर सत्संग एवं प्रीतिभोज में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसके अलावा स्व. ओमलता शाह की स्मृति में अलहदादपुर में पार्षदपुत्र मनोज सिंह, बृजनन्दन चौहान ने भी जरूरतमंदों में कंबल बांटे।
No comments:
Post a Comment