Tuesday, April 27, 2010

उत्कृष्ट सेवा के लिए 80 लोगों को सम्मान


प्रतिनिधि, गोरखपुर : उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति ने पुलिस, चिकित्सा, पत्रकारिता समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सोमवार को 80 लोगों को सम्मानित किया गया। बेतियाहाता स्थित एक मैरेज हाल में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जनपद के पुलिस उपमहानिरीक्षक असीम अरूण ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वालों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया। सम्मानित होने वालों में गोरखनाथ थाना के कांस्टेबिल पंकज पाण्डेय व शैलेन्द्र तिवारी, यातायात पुलिसकर्मी वशिष्ठ तिवारी, राजघाट थाना के इंस्पेक्टर सारनाथ सिंह, महिला थानाध्यक्ष शीला यादव एवं जीआरपी के दारोगा संजय शुक्ल को पुलिस सेवा के क्षेत्र में तथा डा. रूप कुमार बनर्जी, डा. लईक अहमद, डा. बी.एन. अग्रवाल को चिकित्सा के क्षेत्र में, देवरिया के डा. अखिलेश त्रिपाठी, डा. सत्या पाण्डेय, विश्व मोहन तिवारी, पूर्व सीओ शिवपूजन ंिसह यादव, समिति के जोनल सचिव अंगद सिंह, जिला सचिव डा. हरिवंश श्रीवास्तव पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार सिंह सहित 80 लोगों को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में बोलते हुए डीआईजी असीम अरुण ने कहा कि बहादुर पुलिसकर्मियों द्वारा किये गये कार्यो से विभाग का भी नाम रोशन होता है। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ अपराध का स्वरूप बदला हैं। सड़क पर होने वाले अपराध में बढ़ोत्तरी हुई हैं। इस पर अंकुश लगाना होगा। यह तभी संभव है जब पुलिस को समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों का सहयोग मिलेगा। ऐसे में इस समिति की भूमिका बढ़ जाती है। समारोह में समिति के सदस्यों ने डीआईजी को भी सम्मान पत्र, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। संचालन विश्व मोहन तिवारी ने तथा आभार प्रदर्शन समिति के जोनल सचिव अंगद सिंह ने किया।

No comments: