This blog is to showcase some news posts dedicated towards Dr. Satya Pandey. Dr. Satya Pandey is a charismatic politician and social worker. She is Mayor of Gorakhpur
Thursday, August 12, 2010
महानगर भाजपा की कार्यकारिणी में आठ उपाध्यक्ष व तीन महामंत्री बने
महानगर संवाददाता, गोरखपुर : भाजपा महानगर की कार्यकारिणी बुधवार को घोषित कर दी गयी है। आठ उपाध्यक्ष, तीन महामंत्री, आठ मंत्री, एक कोषाध्यक्ष, एक मीडिया प्रभारी और एक कार्यालय प्रभारी के साथ 97 लोग कार्यकारिणी सदस्य बनाए गये हैं। महानगर अध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र सिंह ने टीम घोषित करने के उपरान्त कहा कि यह आम कार्यकर्ताओं की टीम है। टीम के सभी सदस्य महानगर में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। टीम प्रदेश नेतृत्व एवं सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों से परामर्श के उपरान्त बनायी गयी है। नव गठित कार्यकारिणी में महेश चन्द्र गर्ग, डा. श्रीमती सत्या पाण्डेय, आत्मदेव मौर्य, देवेश श्रीवास्तव, डा. डी.एन. पाण्डेय, राहुल श्रीवास्तव, विशुनदेव शाही और श्रीमती मीरा श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, रविप्रकाश श्रीवास्तव, महेश मणि त्रिपाठी और ओमप्रकाश शर्मा महामंत्री, विश्र्व जितांशु सिंह आशू, अनूप किशोर अग्रवाल, राजेश गुप्ता, दयानन्द शर्मा, श्रीमती रीता सिंह श्रीनेत, श्रीमती अमिता गुप्ता, श्रीमती बिन्दु पासवान, श्रीमती अनिता रानी मंत्री, दयाकृष्ण गुप्ता कोषाध्यक्ष बनाए गये हैं। वीरेन्द्र पाण्डेय को मीडिया प्रभारी और सूर्यनाथ को कार्यालय प्रभारी का दायित्व मिला है। अध्यक्ष समेत कुल 120 की कार्यकारिणी में 27 महिलाओं को स्थान मिला है, जिनमें छह पदाधिकारी और 21 बतौर कार्यसमिति सदस्य शामिल की गयी हैं। वेतन का भुगतान के लिए शिक्षकों ने दिया धरना शहर प्रतिनिधि, गोरखपुर : उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में प्राथमिक शिक्षकों ने बुधवार को बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। इस मौके पर उन्होंने एक स्वर से कहा कि शिक्षा अधिकारी लम्बित पड़े वेतन के भुगतान शीघ्र करें। अन्यथा संघ आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा। धरना को संबोधित करते हुए प्रान्तीय संरक्षक राम चन्द्र यादव ने कहा कि जनपद के 85 मान्यता प्राप्त सहायिक विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन तीन माह से लम्बित पड़ा है। यही नहीं प्रत्येक वर्ष की जुलाई में मिलने वाली प्रोन्नति वेतनमान भी ठंडे बस्ते में है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment