Friday, April 13, 2012

बर्दास्त से बाहर बढ़ती आपराधिक घटनाएं

गोरखपुर : सदर सांसद योगी आदित्यनाथ ने महानगर में लगातार हो रही लूट व हत्या की घटनाओं को बर्दाश्त से बाहर बताया है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि विगत एक माह से निरंतर हो रही वारदातों का शीघ्र पर्दाफाश करे, अन्यथा जनहित के लिए नागरिकों के साथ सड़कों पर उतरेंगे। योगी बुधवार को कानून व्यवस्था की लचर स्थिति, प्रतिदिन लूट-हत्या, रंगदारी आदि की घटनाओं पर उद्धेलित व्यापारियों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर दिए गए धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से लचर है। पिछले एक माह से कोई ऐसा दिन नही जब किसी व्यापारी अथवा आम नागरिक की लूट के नियत से निशाना बनाकर हत्या न की गई हो। अपराधियों द्वारा लगातार घटनाओं को अंजाम देकर भय एवं दहशत का बनाया जा रहा है, जिसे अब बर्दाश्त नही किया जाएगा। योगी ने कहा कि हम लोगों ने गोरखपुर से अपराध के कलंक को मिटाने के लिए पहले भी व्यापारी बंधु तथा आम जनता के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी है। प्रशासन इसे गंभीरता से लेकर वारदातों पर अंकुश लगाने तथा घटनाओं के पर्दाफाश के लिए प्रभावी कदम उठाए, वर्ना शासन-प्रशासन को आम जनता के आक्रोश का कोपभाजन बनना पड़ेगा। धरना को महापौर श्रीमती अंजू चौधरी, डा. सत्या पांडेय, पुष्प दंत जैन, राधाकांत वर्मा ने भी संबोधित किया। धरना के पश्चात बढ़ते अपराध के संबंद्ध में एक ज्ञापन एसएसपी आशुतोष कुमार एवं एडीएम सिटी देवकृष्ण तिवारी को दिया गया।

No comments: