This blog is to showcase some news posts dedicated towards Dr. Satya Pandey. Dr. Satya Pandey is a charismatic politician and social worker. She is Mayor of Gorakhpur
Saturday, May 5, 2012
निकाय मतदाता सूची की गहन जांच हो
गोरखपुर (एसएनबी)। नगर निगम के कई वाडरे की मतदाता सूचियों में फर्जी नामों को हटाने को लेकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को कमिश्नर के. रवीन्द्र नायक को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने सभी वाडरे की मतदाता सूची की गहन जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि पूरे महानगर की निकाय मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी हैं। विधानसभा चुनाव में महानगर के मतदाताओं की संख्या छह लाख है जबकि नगर निगम की सूची में मतदाताओं की संख्या 8 लाख है। वार्ड नंबर-40 रूस्तमपुर एवं वार्ड नंबर-69 महुई सुघरपुर में अभी संपन्न विधानसभा चुनाव में जितने मतदाता हैं उससे कहीं दूने मतदाता निकाय सूची में हैं। पार्टी नेताओं ने कहा कि सूर्यकुंडधाम, अंधियारीबाग, झरना टोला सहित विभिन्न वाडरे में बड़ी संख्या में मृतकों के नाम मतदाता सूची में चल रहे हैं। वार्ड नंबर-62 तिवारीपुर के लगभग 700 वोटरों का नाम वार्ड नंबर-37 कल्याणपुर में शामिल किया गया है। कई अन्य वाडरे की मतदाता सूची में दोहराव है। प्रतिनिधिमंडल में महानगर इकाई के निवतर्मान अध्यक्ष डा. धम्रेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक देशबंधु शुक्ल, महिला मोर्चा की क्षेत्रीय प्रभारी डा. सत्या पांडेय उपस्थित रहे। आरक्षण के अनुरूप प्रत्याशी घोषित हो : गोपूविमं गोपूविमं के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा ने अगर आरक्षण के अनुरूप प्रत्याशी नहीं उतारा तो मंच हिन्दुत्व एवं राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े कार्यकर्ताओं को अपना समर्थन प्रदान करेगा। कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment