This blog is to showcase some news posts dedicated towards Dr. Satya Pandey. Dr. Satya Pandey is a charismatic politician and social worker. She is Mayor of Gorakhpur
Wednesday, January 14, 2009
दूसरों के हित के बारे में सोचती है अपराध निरोधक समिति: डीआईजी
Saturday, January 10, 2009
केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजयुमो का प्रदर्शन
संवाददाता, गोरखपुर: देश में आतंकी गतिविधियों, बढ़ती महंगाई व प्रदेश में अधिकारियों-कर्मचारियों से हो रही वसूली, बढ़ते अपराध व पेट्रोल-डीजल की समस्या को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर इकाई ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा अपर जिलाधिकारी नगर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व मोर्चा के महानगर अध्यक्ष विश्वजिताशु सिंह आशू ने किया। चेतना तिराहा से चलकर डीएम कार्यालय पर पहुंचे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उपेन्द्र शुक्ल, चिरंजीव चौरसिया, मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री द्वारा जन्म दिन के नाम पर अवैध वसूली करायी जा रही है। हालत यहां तक पहुंच गयी है कि जो अधिकारी धन देने से मना कर रहे हैं उनकी हत्या कर दी जा रही है। औरेया के इंजीनियर मनोज गुप्ता की हत्या इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष अजय गुप्ता बजरंगी, प्रेमनारायन सिंह, इंद्रमणि उपाध्याय, गनेश जायसवाल, प्रवीण यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार इंजीनियर मनोज गुप्ता की हत्या की लीपापोती कर रही है। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से देवेश श्रीवास्तव, डा. सत्या पांडेय, रविप्रकाश श्रीवास्तव आदि शामिल थे
Monday, January 5, 2009
रचनात्मकता से विशिष्ट पहचान बनाया शाह परिवार ने : योगी
महानगर संवाददाता, गोरखपुर : बेहतर कार्य, व्यवहार एवं सेवा के साथ सामाजिक गतिविधियों में शाह परिवार सदैव अग्रणी रहा है। मूलत: व्यवसायी होने के बावजूद अपने सामाजिक सरोकारों से इस परिवार ने महानगर में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी। ये बातें गोरक्षपीठ उत्तराधिकारी एवं सदर सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहीं। वे शनिवार को बेतियाहाता हनुमान मंदिर निकट मंगला देवी मंदिर स्थित स्व. ओमलता देवी शाह मार्ग के लोकार्पण के बाद मंदिर परिसर में उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों एवं गरीबों के लिए आयोजित वस्त्र व भोजन वितरण समारोह के मुख्य अतिथि थे। योगी ने कहा कि स्व. ओमलता देवी शाह जीवनपर्यन्त गरीबों की सेवा में लीन रहीं। ऐसे में उनकी स्मृति में दीनदुखियों को गर्म वस्त्र एवं भोजन मुहैया कराना पुनीत कार्य है। बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवप्रताप शुक्ल, महापौर श्रीमती अंजु चौधरी, एमएलसी डा.वाईडी सिंह ने कहा कि समाज के वंचित, उपेक्षित और गरीबों की सेवा कर शाह परिवार नेक कार्य कर रहा है। महानगर के लिए यह परिवार सेवाभाव की मिसाल है। अतिथियों का स्वागत पूर्व पार्षद हरिप्रकाश मिश्र, धन्यवाद ज्ञापन पार्षद विष्णुकांत शुक्ल और संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता मारकण्डेश्र्वर मणि त्रिपाठी ने किया। मंच पर अतिथि के रूप में एमपी हायर सेकन्ड्री स्कूल के प्रधानाचार्य आरएस बघेल, कालीबाड़ी के महंत रवीन्द्र दास, गुलजारी लाल टिबड़ेवाल एवं ईश्र्वर मिश्र आसीन थे। इससे पूर्व शाह परिवार के मुखिया परमानन्द शाह, रामानन्द शाह, विनोद शाह, श्याम जी शाह, अवध किशोर शाह, नवल शाह, शम्भू शाह, संजय शाह, पवन शाह, पिन्टू शाह, रमेश टिबड़ेवाल ने अतिथियों का माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। योगीजी ने स्व. ओमलता शाह की स्मृति में नवल शाह द्वारा संपादित पुस्तक का विमोचन भी किया। अतिथियों ने सैकड़ों की संख्या में मौजूद गरीबों में शाह परिवार की ओर से कंबल व भोजन वितरित किया। इसी दौरान एमपी सिनीयर सेकन्ड्री स्कूल की ओर से 24 गरीब बच्चों को भी गरम कपड़े दिये गये। समारोह में डा. सत्या पाण्डेय, अरुणेश शाही, पप्पू गांधी के अलावा भारी संख्या में गणमान्य एवं आमजन मौजूद थे। शाम को रेतीचौक स्थित कालीबाड़ी मंदिर में शाह परिवार द्वारा स्व. ओमलता देवी शाह स्मृति सत्संग भवन का लोकार्पण मणि दीदी ने किया। इस मौके पर सत्संग एवं प्रीतिभोज में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसके अलावा स्व. ओमलता शाह की स्मृति में अलहदादपुर में पार्षदपुत्र मनोज सिंह, बृजनन्दन चौहान ने भी जरूरतमंदों में कंबल बांटे।
Subscribe to:
Posts (Atom)