दूसरों के हित के बारे में सोचती है अपराध निरोधक समिति: डीआईजी
गोरखपुर : अपने हित को दरकिनार कर दूसरों के हित के बारे में जो सोचते हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर वैसा ही करते हैं, ऐसे ही लोगों की बहुलता है अपराध निरोधक समिति में। यह बातें डीआईजी के.के. त्रिपाठी ने कही। वह यहां गोरखनाथ खिचड़ी मेला में मंगलवार को उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति द्वारा श्रद्धालुओं के सहायतार्थ लगाये गये शिविर का उद्घाटन करने के बाद समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों को आम जनता की मदद एवं उन्हें जागरूक करने के लिए आगे आना चाहिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। जोनल कमेटी के उपाध्यक्ष व होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. रूप कुमार बनर्जी ने कहा कि समिति गोरखपुर जोन के समस्त जिलों में पुलिस से जुड़कर कार्य कर रही है। सामाजिक व रचनात्मक कार्यो में समिति की भूमिका बढ़ायी जाएगी। डॉ. सत्या पाण्डेय ने कहा कि परोपकार से बड़ी कोई तपस्या नहीं होती।
3 comments:
हिन्दी चिठ्ठा विश्व में आपका हार्दिक स्वागत है, खूब लिखें, लगातार लिखें, शुभकामनायें… सिर्फ़ एक अर्ज है कि कृपया वर्ड वेरिफ़िकेशन हटा दें ताकि टिप्पणी में कोई बाधा न हो और इस सुविधा की कोई जरूरत भी नहीं है… धन्यवाद
आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्लाग जगत में स्वागत है
आपका स्वागत है उम्मीद है आपका चिट्ठा और ज्वलंत मुद्दों पर आगे आएगा। शुभकामनाएं
Post a Comment