Sunday, August 26, 2012

महापौर ने किया निरीक्षण

जागरण रिपोर्टर, गोरखपुर : झूलेलाल पर्व के अवसर पर निकलने वाले जुलूस के मद्देनजर महापौर डा. सत्या पांडेय ने शुक्रवार को मार्गो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खामियों को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही जुलूस में महिला पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करवाने के लिए एसएसपी से मोबाइल पर बात भी की। डा. पांडेय ने झूलेलाल मंदिर के कंवर सिंधू सेवा समिति के अध्यक्ष संत चेतराम के अनुरोध पर रैन बसेरा और प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ का निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों ने दस माह पूर्व आवंटित रैन बसेरा में पंखे न लगाने और बाउंड्री वाल न बनाने की बात कही। साथ ही यह भी बताया गया कि सुलभ शौचालय की दशा भी दयनीय है और पंप हाउस में लगा सेक्शन पाइप व्यवस्थित नहीं है। इस पर उन्होंने शीघ्र कार्रवाई की बात कही। जुलूस मार्गो के निरीक्षण के दौरान जटाशंकर मोड़ पर पुलिया के पास ढलान होने की वजह से झांकी ले जाने में दिक्कत की बात पार्षद रविंद्र प्रताप सिंह राजू ने बताई जिस पर उन्होंने राबिश डलवाने के निर्देश दिए। अलीनगर में पानी टंकी के पास गंदगी को साफ कराने और क्रास नाली को चौड़ा कर उसे ढकने के निर्देश दिए। बक्शीपुर चौराहे के पास सफाई व पथ प्रकाश बिंदुओं को ठीक करने का भी निर्देश दिया। जुलूस के दौरान होने वाली छेड़छाड़ की आशंका पर महापौर ने तत्काल एसएसपी की। महापौर ने सुबह के समय झूलेलाल मंदिर में पूजा-अर्चन की थी। निरीक्षण के दौरान सिंधी समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश करमचंदानी, भीष्म चौधरी, अरुण बालानी, ओम प्रकाश नोलानी, शरद कुमार एलानी, मदन गुरुनानी, पादरी बाबा, चिरंजीव चौरसिया, सहायक नगर आयुक्त जनार्दन राय, महाप्रबंधक जलकल डा. वीएन मिश्र, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. यूएस पांडेय, अधिशासी अभियंता एसके केशरी, सहायक अभियंता देवी सिंह, अवर अभियंता वीसी पटेल आदि मौजूद रहे।

Thursday, August 23, 2012

इफ्तार हुआ गुलजार, गले मिल बांटा प्यार

एक प्रतिनिधि, गोरखपुर : मजहब नही सिखाता, आपस में वैर रखना-हिंदी हैं हमवतन हैं, हिंदोस्तां हमारा.. निश्चित तौर पर भारत की शान में लिखी गई यह लाइनें विविध धर्म व परंपराओं के इस देश की मजबूत गंगा-जमुनी संस्कृति का उत्कृष्ट प्रमाण हैं। शनिवार को दैनिक जागरण के रोजा इफ्तार में सामाजिक बंधन का अटूट नजारा देखने लायक रहा। जहां सजी महफिल में लोग भाईचारगी से मिले और सौहार्द का संदेश प्रवाहित किया। रमजान के पाक माह में गत वर्षो की भांति दैनिक जागरण ने इस बार भी मुस्लिम समुदाय के साथ ईद की खुशियां बांटने के लिए रोजा इफ्तार का आयोजन किया। हैप्पी मैरेज हाउस ऊचवां में आयोजित कार्यक्रम में शहर के आला अधिकारियों सहित विविध राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा हिंदू, मुस्लिम, सिख, सिंधी सभी धर्म के लोगों ने भाग लिया। इफ्तार में जाति-धर्म की दीवार नही, थी तो बस इंसानियत। जिसकी खुशबू ने आयोजन में चार चांद लगा दिए। लोगों ने एक साथ बैठकर बातें की और लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया। कार्यक्रम में महापौर डा. श्रीमती सत्या पांडेय, एसएसपी आशुतोष कुमार, नगर आयुक्त अखिलेश तिवारी, जीडीए उपाध्यक्ष सर्वेश चंद्र मिश्र...

Friday, August 10, 2012

शोक सभा के साथ समाप्त हुई बैठक


जागरण रिपोर्टर, गोरखपुर : नगर निगम की प्रस्तावित बोर्ड की बैठक बुधवार को शोक सभा के साथ समाप्त हो गई। अगली बैठक शीघ्र बुलाए जाने की संभावना है। महापौर डा. सत्या पांडेय और नगर आयुक्त अखिलेश तिवारी की मौजूदगी में बोर्ड की बैठक सदन में करीब ग्यारह बजे शुरू हुई। सदन में तब तक 68 पार्षद अपना स्थान ग्रहण कर चुके थे। महापौर ने सभी पार्षदों से मोबाइल साइलेंट करने की अपील करते हुए सभी का स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने नगर विकास में पार्षदों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस आशा से नागरिकों ने हमें चुनकर भेजा है, उसे हम सभी मिलकर पूरा करने का प्रयास करेंगे। इसके बाद साठ नंबर वार्ड की पार्षद वहीदुननिशा, पूर्व पार्षद तौकीर हसन, रवींद्र श्रीवास्तव, सगीर अहमद और राज्यसभा सदस्य ब्रजभूषण तिवारी के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें सभी श्रद्धांजलि अर्पित की। सदन की बैठक में नगर आयुक्त अखिलेश तिवारी, मुख्य अभियंता जीतेंद्र केन, सहायक नगर आयुक्त जनार्दन राय, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. यूएस पांडेय, जीएम जलकल डा. वीएन मिश्र, अधिशासी अभियंता रामपाल के साथ निगम के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।