Thursday, August 23, 2012

इफ्तार हुआ गुलजार, गले मिल बांटा प्यार

एक प्रतिनिधि, गोरखपुर : मजहब नही सिखाता, आपस में वैर रखना-हिंदी हैं हमवतन हैं, हिंदोस्तां हमारा.. निश्चित तौर पर भारत की शान में लिखी गई यह लाइनें विविध धर्म व परंपराओं के इस देश की मजबूत गंगा-जमुनी संस्कृति का उत्कृष्ट प्रमाण हैं। शनिवार को दैनिक जागरण के रोजा इफ्तार में सामाजिक बंधन का अटूट नजारा देखने लायक रहा। जहां सजी महफिल में लोग भाईचारगी से मिले और सौहार्द का संदेश प्रवाहित किया। रमजान के पाक माह में गत वर्षो की भांति दैनिक जागरण ने इस बार भी मुस्लिम समुदाय के साथ ईद की खुशियां बांटने के लिए रोजा इफ्तार का आयोजन किया। हैप्पी मैरेज हाउस ऊचवां में आयोजित कार्यक्रम में शहर के आला अधिकारियों सहित विविध राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा हिंदू, मुस्लिम, सिख, सिंधी सभी धर्म के लोगों ने भाग लिया। इफ्तार में जाति-धर्म की दीवार नही, थी तो बस इंसानियत। जिसकी खुशबू ने आयोजन में चार चांद लगा दिए। लोगों ने एक साथ बैठकर बातें की और लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया। कार्यक्रम में महापौर डा. श्रीमती सत्या पांडेय, एसएसपी आशुतोष कुमार, नगर आयुक्त अखिलेश तिवारी, जीडीए उपाध्यक्ष सर्वेश चंद्र मिश्र...

No comments: