Friday, August 10, 2012

शोक सभा के साथ समाप्त हुई बैठक


जागरण रिपोर्टर, गोरखपुर : नगर निगम की प्रस्तावित बोर्ड की बैठक बुधवार को शोक सभा के साथ समाप्त हो गई। अगली बैठक शीघ्र बुलाए जाने की संभावना है। महापौर डा. सत्या पांडेय और नगर आयुक्त अखिलेश तिवारी की मौजूदगी में बोर्ड की बैठक सदन में करीब ग्यारह बजे शुरू हुई। सदन में तब तक 68 पार्षद अपना स्थान ग्रहण कर चुके थे। महापौर ने सभी पार्षदों से मोबाइल साइलेंट करने की अपील करते हुए सभी का स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने नगर विकास में पार्षदों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस आशा से नागरिकों ने हमें चुनकर भेजा है, उसे हम सभी मिलकर पूरा करने का प्रयास करेंगे। इसके बाद साठ नंबर वार्ड की पार्षद वहीदुननिशा, पूर्व पार्षद तौकीर हसन, रवींद्र श्रीवास्तव, सगीर अहमद और राज्यसभा सदस्य ब्रजभूषण तिवारी के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें सभी श्रद्धांजलि अर्पित की। सदन की बैठक में नगर आयुक्त अखिलेश तिवारी, मुख्य अभियंता जीतेंद्र केन, सहायक नगर आयुक्त जनार्दन राय, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. यूएस पांडेय, जीएम जलकल डा. वीएन मिश्र, अधिशासी अभियंता रामपाल के साथ निगम के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments: