Sunday, August 26, 2012

महापौर ने किया निरीक्षण

जागरण रिपोर्टर, गोरखपुर : झूलेलाल पर्व के अवसर पर निकलने वाले जुलूस के मद्देनजर महापौर डा. सत्या पांडेय ने शुक्रवार को मार्गो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खामियों को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही जुलूस में महिला पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करवाने के लिए एसएसपी से मोबाइल पर बात भी की। डा. पांडेय ने झूलेलाल मंदिर के कंवर सिंधू सेवा समिति के अध्यक्ष संत चेतराम के अनुरोध पर रैन बसेरा और प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ का निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों ने दस माह पूर्व आवंटित रैन बसेरा में पंखे न लगाने और बाउंड्री वाल न बनाने की बात कही। साथ ही यह भी बताया गया कि सुलभ शौचालय की दशा भी दयनीय है और पंप हाउस में लगा सेक्शन पाइप व्यवस्थित नहीं है। इस पर उन्होंने शीघ्र कार्रवाई की बात कही। जुलूस मार्गो के निरीक्षण के दौरान जटाशंकर मोड़ पर पुलिया के पास ढलान होने की वजह से झांकी ले जाने में दिक्कत की बात पार्षद रविंद्र प्रताप सिंह राजू ने बताई जिस पर उन्होंने राबिश डलवाने के निर्देश दिए। अलीनगर में पानी टंकी के पास गंदगी को साफ कराने और क्रास नाली को चौड़ा कर उसे ढकने के निर्देश दिए। बक्शीपुर चौराहे के पास सफाई व पथ प्रकाश बिंदुओं को ठीक करने का भी निर्देश दिया। जुलूस के दौरान होने वाली छेड़छाड़ की आशंका पर महापौर ने तत्काल एसएसपी की। महापौर ने सुबह के समय झूलेलाल मंदिर में पूजा-अर्चन की थी। निरीक्षण के दौरान सिंधी समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश करमचंदानी, भीष्म चौधरी, अरुण बालानी, ओम प्रकाश नोलानी, शरद कुमार एलानी, मदन गुरुनानी, पादरी बाबा, चिरंजीव चौरसिया, सहायक नगर आयुक्त जनार्दन राय, महाप्रबंधक जलकल डा. वीएन मिश्र, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. यूएस पांडेय, अधिशासी अभियंता एसके केशरी, सहायक अभियंता देवी सिंह, अवर अभियंता वीसी पटेल आदि मौजूद रहे।

No comments: