जागरण रिपोर्टर, गोरखपुर : संक्रामक रोग अस्पताल का निरीक्षण कर महापौर डा. सत्या पांडेय ने मरीजों का हाल जाना। करीब पौने बारह बजे महापौर डा. सत्या पांडेय संक्रामक रोग अस्पताल पहुंची। यहां भर्ती करीब आधा दर्जन मरीजों का हाल जानने के बाद उन्होंने दवा आदि मिलने की बात पूछी। इसके बाद वे स्टोर रूम के निरीक्षण के साथ ही रजिस्टर की जांच पड़ताल की। अंदर पानी लगने की जानकारी पर उन्होंने सड़क को ऊंचा किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल की कमियों में सुधार किए जाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान महापौर के पीआरओ रवि कुमार, अस्पताल के डाक्टर व अन्य लोग मौजूद रहे।
This blog is to showcase some news posts dedicated towards Dr. Satya Pandey. Dr. Satya Pandey is a charismatic politician and social worker. She is Mayor of Gorakhpur
Tuesday, July 31, 2012
Sunday, July 29, 2012
Saturday, July 28, 2012
15 घंटे ठप रही आपूर्ति, लगाया जाम
कार्यालय संवाददाता, गोरखपुर : तरंग क्रासिंग पर
केबिल कट जाने से जटेपुर फीडर की आपूर्ति शुक्रवार को बाधित हो गई। इससे आक्रोशित
उपभोक्ताओं ने वहां जाम लगा दिया जिसके चलते लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस व मालगाड़ी
को रुकना पड़ा। प्रशासन व विभागीय अधिकारियों के काफी मान मनौव्वल के बाद लोग माने
और सुबह छह बजे की कटी बिजली शाम आठ बजे जुड़ी। महानगर में बिजली फाल्ट का सिलसिला
रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को प्रात: लगभग 6 बजे तरंग क्रासिंग पर मेन
केबिल कट गई जिससे जटेपुर फीडर से संबंधित 8 ट्रांसफार्मरों की सप्लाई 15 घंटे बंद
रही। आक्रोशित लोगों ने तरंग क्रासिंग पर शाम 8 बजे जाम लगा दिया जिससे रेल संचलन
भी प्रभावित हुआ। इस दौरान लखनऊ की तरफ से आ रही मालगाड़ी व लोकमान्य टर्मिनल
एक्सप्रेस 12541 को तरंग क्रासिंग पर रुक गई। 10 मिनट तक ट्रेन रुकी तो पुलिस व
प्रशासन हरकत में आया और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ समझा बुझाकर किसी तरह
रास्ता खाली कराया। विभागीय अधिकारियों की काफी मशक्कत के बाद 13 घंटे बाद अपूर्ति
बहाल हो सकी लेकिन जटेपुर उत्तरी के 400 केबीए के ट्रांसफार्मर की बिजली का फाल्ट
देर रात्रि तक ठीक नहीं हो सका था। इस दौरान मुहल्लेवासी उमस भरी गरमी से परेशान तो
हुए ही साथ में एक-एक बूंद पानी के लिए भी तरसे। स्कूल जाने वाले बच्चों को बिना
नहाए ही जाना पड़ा। परेशान जटेपुर उत्तरी के उपभोक्ताओं का रात्रि 8 बजे आक्रोश फूट
गया और तरंग क्रासिंग के पास जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और विद्युत विभाग
अधिकारियों के मान मन्नौव्वल के बाद लोग माने और जाम समाप्त हुआ। इस दौरान वहां से
गुजर रहीं महापौर डा. सत्या पांडेय को लोगों ने घेर लिया और समस्या से अवगत कराया।
इस संबंध में एसडीओ गोरखनाथ नवीन चंद्र ने कहा कि काफी प्रयास के बाद भी फाल्ट नहीं
मिल सका। तत्काल राहत के लिए दुर्गाबाड़ी से जोड़कर बिजली अपूर्ति बहाल कर दी गई
है।
Friday, July 27, 2012
शहीद गुरुंग का जयघोष, प्रतिमा पर चढ़े पुष्प
एक प्रतिनिधि, गोरखपुर : राष्ट्र के लिए मर मिटने वाले कभी भुलाए नही जा सकते। उनकी याद हर भारतवासी के दिलों में ताजा रहती है। गुरुवार को कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ पर यही नजारा देखने को मिला। कारगिल शहीद गौतम गुरुंग का प्रतिमा स्थल जहां जयघोष से गुंजायमान रहा, वहीं राष्ट्र के सच्चे सपूत गुरुंग को पुष्पांजलि करते वक्त हर किसी की आंखे श्रद्धा से नम थीं। कारगिल दिवस पर कूड़ाघाट चौक पर स्थापित गुरुंग के पास भारत-नेपाल मैत्री समाज ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती डा. सत्या पांडेय ने कहा कि आजादी के बाद भारतीय इतिहास में कारगिल विजय सेनानियों की देश के प्रति निष्ठा व बहादुरी का द्योतक है। वर्ष 1999 में हमारे फौजियों ने पाकिस्तान को अहसास करा दिया कि भारत धर्म के मार्ग पर चलने वाला राष्ट्र है। भारत सभी को स्नेह देता आया है, लेकिन जिसने इसकी अखडंता से खेलने की कोशिश की उसे समय-समय पर गौतम गुरुंग जैसे वीर सपूतों ने करारा जवाब दिया है। कारगिल दिवस पर हम नमन करते हैं ऐसे शहीदों पर जिन्होंने अपनी जवान गंवाकर भारत की शान बढ़ाई। महापौर ने कारगिल विजय पर प्रति वर्ष कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भारत-नेपाल मैत्री संघ की बेहद सराहना की। कार्यक्रम में संगठन अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता ने महापौर को खुखरी देकर सम्मानित किया। संचालन मुकुल पांडेय ने किया।
Sunday, July 22, 2012
महापौर ने लिया मस्जिदों का जायजा
जागरण रिपोर्टर, गोरखपुर : महानगर की मस्जिदों के आसपास सफाई व्यवस्था का शुक्रवार
की सुबह महापौर डा. सत्या पांडेय ने जायजा लिया। मौके पर दिखी गंदगी को लेकर महापौर
ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तत्काल सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश
दिए। इस दौरान उनके साथ नगर आयुक्त अखिलेश तिवारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। रमजान
की शुरुआत के मद्देनजर महापौर डा. पांडेय ने यह भ्रमण किया। घंटाघर के बाद वह पैदल
ही नगर आयुक्त के साथ बड़ी मस्जिद गईं। मस्जिद के आसपास सफाई व्यवस्था देखी। इसके
बाद वह मस्जिद के इमाम से मिली और उनसे बातचीत कर समस्याओं समझा और सफाई व्यवस्था
को दुरुस्त रखने का आश्वासन दिया। इसके बाद वे शाहमारूफ की गली होते हुए उर्दू
बाजार पहुंची। यहां पहुंचने के बाद वह मदरसा चौराहा स्थित जंगी मस्जिद का निरीक्षण
की। यहां नाले में मलवा बहाए जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। भ्रमण के दौरान उनके
पीआरओ रवि श्रीवास्तव के अलावा निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
जनता बोली, सुधारिए शहर की व्यवस्था
जागरण रिपोर्टर, गोरखपुर : दैनिक जागरण के
लोकप्रिय कार्यक्रम प्रश्न पहर में शुक्रवार को नागरिकों ने शहर की समस्याओं को
लेकर नवनिर्वाचित महापौर डा. सत्या पांडेय से जमकर सवाल पूछे। हालांकि लोगों ने हाल
ही में उनके पद ग्रहण करने की बात का ध्यान रखा, लेकिन समस्याओं के शीघ्र निदान की
उम्मीद जताई। महापौर ने भी समाधान के बाबत उन्हें भरोसा दिलाया। समस्याओं में नालों
की सफाई, मुहल्ले में पसरी गंदगी, पथ प्रकाश व पेयजल की बदहाली छाई रही। महापौर
चुने जाने की बधाई के साथ पहला सवाल गोलघर से एक नागरिक ने किया। उसने पूछा कि यहां
के मेन होल के गायब ढक्कन की जानकारी नगर निगम को है अथवा नहीं, यदि है तो कब तक
ठीक होगा? खुले मेन होल से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। कृष्णानगर वार्ड
से एक नागरिक ने कहा कि हड़हवा फाटक से पूरब जाने वाले नाले की सफाई नहीं हुई हैं
कब होगी? साहबगंज के एक नागरिक ने कहा कि अगर लालडिग्गी की तरफ पार्किग बन जाए तो
मंडी में जाम की समस्या से कुछ हद तक छुटकारा मिल जाएगा। घोसीपुरवा के एक व्यक्ति
ने मंदिर व शौचालय की जमीन पर अतिक्रमण किए जाने की बात कही। बेतियाहाता दक्षिणी के
एक नागरिक ने कहा कि बीते दस वर्षो से यहां सफाई का कार्य नहीं हुआ। सफाईकर्मी कभी
नहीं आते। सुमेर सागर किरोड़ीमल हाता के पीछे नाले की सफाई न होने से बरसात के वक्त
घरों में पानी आने की शिकायत दो लोगों ने की। बक्शीपुर के थवईपुल पर बड़े नाले पर
स्लैब न पड़ने की शिकायत की गई। यह भी कहा गया कि स्लैब डालने के लिए ठेकेदार ने
कहा था, लेकिन अभी तक नहीं पड़ा। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। वार्ड नंबर
43 के एक व्यक्ति ने कच्ची सड़क होने से गंदगी की शिकायत की और कहा कि सड़क व नाली
यहां आज तक नहीं बनी। लोहिया नगर पूर्वी के एक व्यक्ति ने कहा कि हाउस के साथ ही
सीवर टैक्स भी लग कर आया है जबकि मुहल्ले में सीवर की कोई व्यवस्था ही नहीं है।
जबकि कुछ क्षेत्रों में हाउस टैक्स तो आता है, लेकिन सीवर टैक्स नहीं आता। मियां
बाजार के एक व्यक्ति ने कहा कि अंबिका मैरेज हाउस के पास का नाला जाम है। इसकी सफाई
अब तक नहीं कराई गईं। गोरखनाथ से एक नागरिक ने कहा कि सफाई न होने से नाला जाम है।
कोई भी विकास का कार्य नहीं हो रहा है। अतिक्रमण किया जा रहा है। बिलंदपुर बांसगांव
कालोनी के एक नागरिक ने कभी भी छिड़काव न होने की बात कही। मियां बाजार की एक महिला
ने कहा कि मुहल्ले में गंदगी की वजह से संक्रामक रोग फैलने की आशंका है। इसके अलावा
कांशीराम पार्क के पास नाली जाम है। सफाईकर्मी भी नहीं आते। पांडेयहाता के एक
व्यक्ति ने पेयजल की दिक्कत बताई कहा पानी आने का कोई समय नहीं है। इंडिया मार्का
हैंड पंप खराब पड़ा है। वार्ड नंबर 42 के एक व्यक्ति ने बारिश में जल जमाव की
समस्या बताई। मोहद्दीपुर के एक नागरिक ने बारिश के दौरान मुहल्ले में पानी लगने की
बात कही। बांसगांव कालोनी के एक नागरिक ने उदय प्रताप सिंह के मकान तक के नाली जाम
की शिकायत की। कहा कि कूड़ा उठाने के लिए सफाईकर्मी कभी नहीं आते। बरगदवां की एक
महिला ने कहा कि चौराहे से पश्चिम कच्ची सड़क के कारण जल जमाव की समस्या है। वार्ड
नंबर 61 से एक नागरिक ने सुलभ शौचालय व कांशीराम पार्क के पास गंदगी की शिकायत की।
दीवान दयाराम के एक व्यक्ति ने मकान पर अपना नाम न चढ़ने की शिकायत दर्ज कराई। उसने
कहा कि फाइल पैसे के लिए विभाग ने दबा रखा है। गोलघर से एक नागरिक ने कहा कि नालों
की सफाई न होने की वजह से बरसात में विजय चौराहा व आसपास के इलाकों में जलजमाव होता
है जो कई घंटे तक बना रहता है। दुर्गाबाड़ी के एक नागरिक ने कहा कि कहने को तो
महानगर है, लेकिन यहां की सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। सोडियम लाइट नहीं
जलती व सड़कों पर अवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। खुलेआम मुर्गा व मछली सड़कों पर
बिक रहीं हैं जिससे गंदगी फैली रहती है। जाम की समस्या अलग से हैं। लच्छीपुर के एक
व्यक्ति ने क्षेत्र में सूअर घूमने की बात कही। उन्होंने महापौर से वार्ड भ्रमण का
अग्रह किया। रामजानकी नगर के एक व्यक्ति ने बताया कि नकहा से गोरखनाथ तक जाने वाली
सड़क ठीक नहीं है। सूरजकुंड के एक व्यक्ति ने कहा कि इस इलाके के ओवरहेड टैंक में
पानी न भरने से पेयजल की समस्या है। रात में भी पानी नहीं भरा जाता है। बरगदवा के
एक व्यक्ति ने भी सड़क व नाली न बनने की शिकायत की। बेतियाहाता के एक व्यक्ति ने जल
जमाव की समस्या बताई।
Friday, July 20, 2012
Sunday, July 8, 2012
Subscribe to:
Posts (Atom)