Saturday, July 28, 2012

15 घंटे ठप रही आपूर्ति, लगाया जाम


कार्यालय संवाददाता, गोरखपुर : तरंग क्रासिंग पर केबिल कट जाने से जटेपुर फीडर की आपूर्ति शुक्रवार को बाधित हो गई। इससे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने वहां जाम लगा दिया जिसके चलते लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस व मालगाड़ी को रुकना पड़ा। प्रशासन व विभागीय अधिकारियों के काफी मान मनौव्वल के बाद लोग माने और सुबह छह बजे की कटी बिजली शाम आठ बजे जुड़ी। महानगर में बिजली फाल्ट का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को प्रात: लगभग 6 बजे तरंग क्रासिंग पर मेन केबिल कट गई जिससे जटेपुर फीडर से संबंधित 8 ट्रांसफार्मरों की सप्लाई 15 घंटे बंद रही। आक्रोशित लोगों ने तरंग क्रासिंग पर शाम 8 बजे जाम लगा दिया जिससे रेल संचलन भी प्रभावित हुआ। इस दौरान लखनऊ की तरफ से आ रही मालगाड़ी व लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस 12541 को तरंग क्रासिंग पर रुक गई। 10 मिनट तक ट्रेन रुकी तो पुलिस व प्रशासन हरकत में आया और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ समझा बुझाकर किसी तरह रास्ता खाली कराया। विभागीय अधिकारियों की काफी मशक्कत के बाद 13 घंटे बाद अपूर्ति बहाल हो सकी लेकिन जटेपुर उत्तरी के 400 केबीए के ट्रांसफार्मर की बिजली का फाल्ट देर रात्रि तक ठीक नहीं हो सका था। इस दौरान मुहल्लेवासी उमस भरी गरमी से परेशान तो हुए ही साथ में एक-एक बूंद पानी के लिए भी तरसे। स्कूल जाने वाले बच्चों को बिना नहाए ही जाना पड़ा। परेशान जटेपुर उत्तरी के उपभोक्ताओं का रात्रि 8 बजे आक्रोश फूट गया और तरंग क्रासिंग के पास जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और विद्युत विभाग अधिकारियों के मान मन्नौव्वल के बाद लोग माने और जाम समाप्त हुआ। इस दौरान वहां से गुजर रहीं महापौर डा. सत्या पांडेय को लोगों ने घेर लिया और समस्या से अवगत कराया। इस संबंध में एसडीओ गोरखनाथ नवीन चंद्र ने कहा कि काफी प्रयास के बाद भी फाल्ट नहीं मिल सका। तत्काल राहत के लिए दुर्गाबाड़ी से जोड़कर बिजली अपूर्ति बहाल कर दी गई है।

No comments: