जागरण रिपोर्टर, गोरखपुर : संक्रामक रोग अस्पताल का निरीक्षण कर महापौर डा. सत्या पांडेय ने मरीजों का हाल जाना। करीब पौने बारह बजे महापौर डा. सत्या पांडेय संक्रामक रोग अस्पताल पहुंची। यहां भर्ती करीब आधा दर्जन मरीजों का हाल जानने के बाद उन्होंने दवा आदि मिलने की बात पूछी। इसके बाद वे स्टोर रूम के निरीक्षण के साथ ही रजिस्टर की जांच पड़ताल की। अंदर पानी लगने की जानकारी पर उन्होंने सड़क को ऊंचा किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल की कमियों में सुधार किए जाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान महापौर के पीआरओ रवि कुमार, अस्पताल के डाक्टर व अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment