जागरण रिपोर्टर, गोरखपुर : दैनिक जागरण के
लोकप्रिय कार्यक्रम प्रश्न पहर में शुक्रवार को नागरिकों ने शहर की समस्याओं को
लेकर नवनिर्वाचित महापौर डा. सत्या पांडेय से जमकर सवाल पूछे। हालांकि लोगों ने हाल
ही में उनके पद ग्रहण करने की बात का ध्यान रखा, लेकिन समस्याओं के शीघ्र निदान की
उम्मीद जताई। महापौर ने भी समाधान के बाबत उन्हें भरोसा दिलाया। समस्याओं में नालों
की सफाई, मुहल्ले में पसरी गंदगी, पथ प्रकाश व पेयजल की बदहाली छाई रही। महापौर
चुने जाने की बधाई के साथ पहला सवाल गोलघर से एक नागरिक ने किया। उसने पूछा कि यहां
के मेन होल के गायब ढक्कन की जानकारी नगर निगम को है अथवा नहीं, यदि है तो कब तक
ठीक होगा? खुले मेन होल से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। कृष्णानगर वार्ड
से एक नागरिक ने कहा कि हड़हवा फाटक से पूरब जाने वाले नाले की सफाई नहीं हुई हैं
कब होगी? साहबगंज के एक नागरिक ने कहा कि अगर लालडिग्गी की तरफ पार्किग बन जाए तो
मंडी में जाम की समस्या से कुछ हद तक छुटकारा मिल जाएगा। घोसीपुरवा के एक व्यक्ति
ने मंदिर व शौचालय की जमीन पर अतिक्रमण किए जाने की बात कही। बेतियाहाता दक्षिणी के
एक नागरिक ने कहा कि बीते दस वर्षो से यहां सफाई का कार्य नहीं हुआ। सफाईकर्मी कभी
नहीं आते। सुमेर सागर किरोड़ीमल हाता के पीछे नाले की सफाई न होने से बरसात के वक्त
घरों में पानी आने की शिकायत दो लोगों ने की। बक्शीपुर के थवईपुल पर बड़े नाले पर
स्लैब न पड़ने की शिकायत की गई। यह भी कहा गया कि स्लैब डालने के लिए ठेकेदार ने
कहा था, लेकिन अभी तक नहीं पड़ा। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। वार्ड नंबर
43 के एक व्यक्ति ने कच्ची सड़क होने से गंदगी की शिकायत की और कहा कि सड़क व नाली
यहां आज तक नहीं बनी। लोहिया नगर पूर्वी के एक व्यक्ति ने कहा कि हाउस के साथ ही
सीवर टैक्स भी लग कर आया है जबकि मुहल्ले में सीवर की कोई व्यवस्था ही नहीं है।
जबकि कुछ क्षेत्रों में हाउस टैक्स तो आता है, लेकिन सीवर टैक्स नहीं आता। मियां
बाजार के एक व्यक्ति ने कहा कि अंबिका मैरेज हाउस के पास का नाला जाम है। इसकी सफाई
अब तक नहीं कराई गईं। गोरखनाथ से एक नागरिक ने कहा कि सफाई न होने से नाला जाम है।
कोई भी विकास का कार्य नहीं हो रहा है। अतिक्रमण किया जा रहा है। बिलंदपुर बांसगांव
कालोनी के एक नागरिक ने कभी भी छिड़काव न होने की बात कही। मियां बाजार की एक महिला
ने कहा कि मुहल्ले में गंदगी की वजह से संक्रामक रोग फैलने की आशंका है। इसके अलावा
कांशीराम पार्क के पास नाली जाम है। सफाईकर्मी भी नहीं आते। पांडेयहाता के एक
व्यक्ति ने पेयजल की दिक्कत बताई कहा पानी आने का कोई समय नहीं है। इंडिया मार्का
हैंड पंप खराब पड़ा है। वार्ड नंबर 42 के एक व्यक्ति ने बारिश में जल जमाव की
समस्या बताई। मोहद्दीपुर के एक नागरिक ने बारिश के दौरान मुहल्ले में पानी लगने की
बात कही। बांसगांव कालोनी के एक नागरिक ने उदय प्रताप सिंह के मकान तक के नाली जाम
की शिकायत की। कहा कि कूड़ा उठाने के लिए सफाईकर्मी कभी नहीं आते। बरगदवां की एक
महिला ने कहा कि चौराहे से पश्चिम कच्ची सड़क के कारण जल जमाव की समस्या है। वार्ड
नंबर 61 से एक नागरिक ने सुलभ शौचालय व कांशीराम पार्क के पास गंदगी की शिकायत की।
दीवान दयाराम के एक व्यक्ति ने मकान पर अपना नाम न चढ़ने की शिकायत दर्ज कराई। उसने
कहा कि फाइल पैसे के लिए विभाग ने दबा रखा है। गोलघर से एक नागरिक ने कहा कि नालों
की सफाई न होने की वजह से बरसात में विजय चौराहा व आसपास के इलाकों में जलजमाव होता
है जो कई घंटे तक बना रहता है। दुर्गाबाड़ी के एक नागरिक ने कहा कि कहने को तो
महानगर है, लेकिन यहां की सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। सोडियम लाइट नहीं
जलती व सड़कों पर अवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। खुलेआम मुर्गा व मछली सड़कों पर
बिक रहीं हैं जिससे गंदगी फैली रहती है। जाम की समस्या अलग से हैं। लच्छीपुर के एक
व्यक्ति ने क्षेत्र में सूअर घूमने की बात कही। उन्होंने महापौर से वार्ड भ्रमण का
अग्रह किया। रामजानकी नगर के एक व्यक्ति ने बताया कि नकहा से गोरखनाथ तक जाने वाली
सड़क ठीक नहीं है। सूरजकुंड के एक व्यक्ति ने कहा कि इस इलाके के ओवरहेड टैंक में
पानी न भरने से पेयजल की समस्या है। रात में भी पानी नहीं भरा जाता है। बरगदवा के
एक व्यक्ति ने भी सड़क व नाली न बनने की शिकायत की। बेतियाहाता के एक व्यक्ति ने जल
जमाव की समस्या बताई।
No comments:
Post a Comment