Sunday, August 26, 2012

महापौर ने किया निरीक्षण

जागरण रिपोर्टर, गोरखपुर : झूलेलाल पर्व के अवसर पर निकलने वाले जुलूस के मद्देनजर महापौर डा. सत्या पांडेय ने शुक्रवार को मार्गो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खामियों को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही जुलूस में महिला पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करवाने के लिए एसएसपी से मोबाइल पर बात भी की। डा. पांडेय ने झूलेलाल मंदिर के कंवर सिंधू सेवा समिति के अध्यक्ष संत चेतराम के अनुरोध पर रैन बसेरा और प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ का निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों ने दस माह पूर्व आवंटित रैन बसेरा में पंखे न लगाने और बाउंड्री वाल न बनाने की बात कही। साथ ही यह भी बताया गया कि सुलभ शौचालय की दशा भी दयनीय है और पंप हाउस में लगा सेक्शन पाइप व्यवस्थित नहीं है। इस पर उन्होंने शीघ्र कार्रवाई की बात कही। जुलूस मार्गो के निरीक्षण के दौरान जटाशंकर मोड़ पर पुलिया के पास ढलान होने की वजह से झांकी ले जाने में दिक्कत की बात पार्षद रविंद्र प्रताप सिंह राजू ने बताई जिस पर उन्होंने राबिश डलवाने के निर्देश दिए। अलीनगर में पानी टंकी के पास गंदगी को साफ कराने और क्रास नाली को चौड़ा कर उसे ढकने के निर्देश दिए। बक्शीपुर चौराहे के पास सफाई व पथ प्रकाश बिंदुओं को ठीक करने का भी निर्देश दिया। जुलूस के दौरान होने वाली छेड़छाड़ की आशंका पर महापौर ने तत्काल एसएसपी की। महापौर ने सुबह के समय झूलेलाल मंदिर में पूजा-अर्चन की थी। निरीक्षण के दौरान सिंधी समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश करमचंदानी, भीष्म चौधरी, अरुण बालानी, ओम प्रकाश नोलानी, शरद कुमार एलानी, मदन गुरुनानी, पादरी बाबा, चिरंजीव चौरसिया, सहायक नगर आयुक्त जनार्दन राय, महाप्रबंधक जलकल डा. वीएन मिश्र, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. यूएस पांडेय, अधिशासी अभियंता एसके केशरी, सहायक अभियंता देवी सिंह, अवर अभियंता वीसी पटेल आदि मौजूद रहे।

Thursday, August 23, 2012

इफ्तार हुआ गुलजार, गले मिल बांटा प्यार

एक प्रतिनिधि, गोरखपुर : मजहब नही सिखाता, आपस में वैर रखना-हिंदी हैं हमवतन हैं, हिंदोस्तां हमारा.. निश्चित तौर पर भारत की शान में लिखी गई यह लाइनें विविध धर्म व परंपराओं के इस देश की मजबूत गंगा-जमुनी संस्कृति का उत्कृष्ट प्रमाण हैं। शनिवार को दैनिक जागरण के रोजा इफ्तार में सामाजिक बंधन का अटूट नजारा देखने लायक रहा। जहां सजी महफिल में लोग भाईचारगी से मिले और सौहार्द का संदेश प्रवाहित किया। रमजान के पाक माह में गत वर्षो की भांति दैनिक जागरण ने इस बार भी मुस्लिम समुदाय के साथ ईद की खुशियां बांटने के लिए रोजा इफ्तार का आयोजन किया। हैप्पी मैरेज हाउस ऊचवां में आयोजित कार्यक्रम में शहर के आला अधिकारियों सहित विविध राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा हिंदू, मुस्लिम, सिख, सिंधी सभी धर्म के लोगों ने भाग लिया। इफ्तार में जाति-धर्म की दीवार नही, थी तो बस इंसानियत। जिसकी खुशबू ने आयोजन में चार चांद लगा दिए। लोगों ने एक साथ बैठकर बातें की और लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया। कार्यक्रम में महापौर डा. श्रीमती सत्या पांडेय, एसएसपी आशुतोष कुमार, नगर आयुक्त अखिलेश तिवारी, जीडीए उपाध्यक्ष सर्वेश चंद्र मिश्र...

Friday, August 10, 2012

शोक सभा के साथ समाप्त हुई बैठक


जागरण रिपोर्टर, गोरखपुर : नगर निगम की प्रस्तावित बोर्ड की बैठक बुधवार को शोक सभा के साथ समाप्त हो गई। अगली बैठक शीघ्र बुलाए जाने की संभावना है। महापौर डा. सत्या पांडेय और नगर आयुक्त अखिलेश तिवारी की मौजूदगी में बोर्ड की बैठक सदन में करीब ग्यारह बजे शुरू हुई। सदन में तब तक 68 पार्षद अपना स्थान ग्रहण कर चुके थे। महापौर ने सभी पार्षदों से मोबाइल साइलेंट करने की अपील करते हुए सभी का स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने नगर विकास में पार्षदों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस आशा से नागरिकों ने हमें चुनकर भेजा है, उसे हम सभी मिलकर पूरा करने का प्रयास करेंगे। इसके बाद साठ नंबर वार्ड की पार्षद वहीदुननिशा, पूर्व पार्षद तौकीर हसन, रवींद्र श्रीवास्तव, सगीर अहमद और राज्यसभा सदस्य ब्रजभूषण तिवारी के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें सभी श्रद्धांजलि अर्पित की। सदन की बैठक में नगर आयुक्त अखिलेश तिवारी, मुख्य अभियंता जीतेंद्र केन, सहायक नगर आयुक्त जनार्दन राय, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. यूएस पांडेय, जीएम जलकल डा. वीएन मिश्र, अधिशासी अभियंता रामपाल के साथ निगम के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Tuesday, July 31, 2012

महापौर ने किया संक्रामक रोग अस्पताल का निरीक्षण

जागरण रिपोर्टर, गोरखपुर : संक्रामक रोग अस्पताल का निरीक्षण कर महापौर डा. सत्या पांडेय ने मरीजों का हाल जाना। करीब पौने बारह बजे महापौर डा. सत्या पांडेय संक्रामक रोग अस्पताल पहुंची। यहां भर्ती करीब आधा दर्जन मरीजों का हाल जानने के बाद उन्होंने दवा आदि मिलने की बात पूछी। इसके बाद वे स्टोर रूम के निरीक्षण के साथ ही रजिस्टर की जांच पड़ताल की। अंदर पानी लगने की जानकारी पर उन्होंने सड़क को ऊंचा किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल की कमियों में सुधार किए जाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान महापौर के पीआरओ रवि कुमार, अस्पताल के डाक्टर व अन्य लोग मौजूद रहे।

Saturday, July 28, 2012

15 घंटे ठप रही आपूर्ति, लगाया जाम


कार्यालय संवाददाता, गोरखपुर : तरंग क्रासिंग पर केबिल कट जाने से जटेपुर फीडर की आपूर्ति शुक्रवार को बाधित हो गई। इससे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने वहां जाम लगा दिया जिसके चलते लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस व मालगाड़ी को रुकना पड़ा। प्रशासन व विभागीय अधिकारियों के काफी मान मनौव्वल के बाद लोग माने और सुबह छह बजे की कटी बिजली शाम आठ बजे जुड़ी। महानगर में बिजली फाल्ट का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को प्रात: लगभग 6 बजे तरंग क्रासिंग पर मेन केबिल कट गई जिससे जटेपुर फीडर से संबंधित 8 ट्रांसफार्मरों की सप्लाई 15 घंटे बंद रही। आक्रोशित लोगों ने तरंग क्रासिंग पर शाम 8 बजे जाम लगा दिया जिससे रेल संचलन भी प्रभावित हुआ। इस दौरान लखनऊ की तरफ से आ रही मालगाड़ी व लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस 12541 को तरंग क्रासिंग पर रुक गई। 10 मिनट तक ट्रेन रुकी तो पुलिस व प्रशासन हरकत में आया और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ समझा बुझाकर किसी तरह रास्ता खाली कराया। विभागीय अधिकारियों की काफी मशक्कत के बाद 13 घंटे बाद अपूर्ति बहाल हो सकी लेकिन जटेपुर उत्तरी के 400 केबीए के ट्रांसफार्मर की बिजली का फाल्ट देर रात्रि तक ठीक नहीं हो सका था। इस दौरान मुहल्लेवासी उमस भरी गरमी से परेशान तो हुए ही साथ में एक-एक बूंद पानी के लिए भी तरसे। स्कूल जाने वाले बच्चों को बिना नहाए ही जाना पड़ा। परेशान जटेपुर उत्तरी के उपभोक्ताओं का रात्रि 8 बजे आक्रोश फूट गया और तरंग क्रासिंग के पास जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और विद्युत विभाग अधिकारियों के मान मन्नौव्वल के बाद लोग माने और जाम समाप्त हुआ। इस दौरान वहां से गुजर रहीं महापौर डा. सत्या पांडेय को लोगों ने घेर लिया और समस्या से अवगत कराया। इस संबंध में एसडीओ गोरखनाथ नवीन चंद्र ने कहा कि काफी प्रयास के बाद भी फाल्ट नहीं मिल सका। तत्काल राहत के लिए दुर्गाबाड़ी से जोड़कर बिजली अपूर्ति बहाल कर दी गई है।

Friday, July 27, 2012

शहीद गुरुंग का जयघोष, प्रतिमा पर चढ़े पुष्प



एक प्रतिनिधि, गोरखपुर : राष्ट्र के लिए मर मिटने वाले कभी भुलाए नही जा सकते। उनकी याद हर भारतवासी के दिलों में ताजा रहती है। गुरुवार को कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ पर यही नजारा देखने को मिला। कारगिल शहीद गौतम गुरुंग का प्रतिमा स्थल जहां जयघोष से गुंजायमान रहा, वहीं राष्ट्र के सच्चे सपूत गुरुंग को पुष्पांजलि करते वक्त हर किसी की आंखे श्रद्धा से नम थीं। कारगिल दिवस पर कूड़ाघाट चौक पर स्थापित गुरुंग के पास भारत-नेपाल मैत्री समाज ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती डा. सत्या पांडेय ने कहा कि आजादी के बाद भारतीय इतिहास में कारगिल विजय सेनानियों की देश के प्रति निष्ठा व बहादुरी का द्योतक है। वर्ष 1999 में हमारे फौजियों ने पाकिस्तान को अहसास करा दिया कि भारत धर्म के मार्ग पर चलने वाला राष्ट्र है। भारत सभी को स्नेह देता आया है, लेकिन जिसने इसकी अखडंता से खेलने की कोशिश की उसे समय-समय पर गौतम गुरुंग जैसे वीर सपूतों ने करारा जवाब दिया है। कारगिल दिवस पर हम नमन करते हैं ऐसे शहीदों पर जिन्होंने अपनी जवान गंवाकर भारत की शान बढ़ाई। महापौर ने कारगिल विजय पर प्रति वर्ष कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भारत-नेपाल मैत्री संघ की बेहद सराहना की। कार्यक्रम में संगठन अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता ने महापौर को खुखरी देकर सम्मानित किया। संचालन मुकुल पांडेय ने किया। 

Sunday, July 22, 2012

महापौर ने लिया मस्जिदों का जायजा

जागरण रिपोर्टर, गोरखपुर : महानगर की मस्जिदों के आसपास सफाई व्यवस्था का शुक्रवार की सुबह महापौर डा. सत्या पांडेय ने जायजा लिया। मौके पर दिखी गंदगी को लेकर महापौर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तत्काल सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ नगर आयुक्त अखिलेश तिवारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। रमजान की शुरुआत के मद्देनजर महापौर डा. पांडेय ने यह भ्रमण किया। घंटाघर के बाद वह पैदल ही नगर आयुक्त के साथ बड़ी मस्जिद गईं। मस्जिद के आसपास सफाई व्यवस्था देखी। इसके बाद वह मस्जिद के इमाम से मिली और उनसे बातचीत कर समस्याओं समझा और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने का आश्वासन दिया। इसके बाद वे शाहमारूफ की गली होते हुए उर्दू बाजार पहुंची। यहां पहुंचने के बाद वह मदरसा चौराहा स्थित जंगी मस्जिद का निरीक्षण की। यहां नाले में मलवा बहाए जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। भ्रमण के दौरान उनके पीआरओ रवि श्रीवास्तव के अलावा निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

जनता बोली, सुधारिए शहर की व्यवस्था


जागरण रिपोर्टर, गोरखपुर : दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रश्न पहर में शुक्रवार को नागरिकों ने शहर की समस्याओं को लेकर नवनिर्वाचित महापौर डा. सत्या पांडेय से जमकर सवाल पूछे। हालांकि लोगों ने हाल ही में उनके पद ग्रहण करने की बात का ध्यान रखा, लेकिन समस्याओं के शीघ्र निदान की उम्मीद जताई। महापौर ने भी समाधान के बाबत उन्हें भरोसा दिलाया। समस्याओं में नालों की सफाई, मुहल्ले में पसरी गंदगी, पथ प्रकाश व पेयजल की बदहाली छाई रही। महापौर चुने जाने की बधाई के साथ पहला सवाल गोलघर से एक नागरिक ने किया। उसने पूछा कि यहां के मेन होल के गायब ढक्कन की जानकारी नगर निगम को है अथवा नहीं, यदि है तो कब तक ठीक होगा? खुले मेन होल से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। कृष्णानगर वार्ड से एक नागरिक ने कहा कि हड़हवा फाटक से पूरब जाने वाले नाले की सफाई नहीं हुई हैं कब होगी? साहबगंज के एक नागरिक ने कहा कि अगर लालडिग्गी की तरफ पार्किग बन जाए तो मंडी में जाम की समस्या से कुछ हद तक छुटकारा मिल जाएगा। घोसीपुरवा के एक व्यक्ति ने मंदिर व शौचालय की जमीन पर अतिक्रमण किए जाने की बात कही। बेतियाहाता दक्षिणी के एक नागरिक ने कहा कि बीते दस वर्षो से यहां सफाई का कार्य नहीं हुआ। सफाईकर्मी कभी नहीं आते। सुमेर सागर किरोड़ीमल हाता के पीछे नाले की सफाई न होने से बरसात के वक्त घरों में पानी आने की शिकायत दो लोगों ने की। बक्शीपुर के थवईपुल पर बड़े नाले पर स्लैब न पड़ने की शिकायत की गई। यह भी कहा गया कि स्लैब डालने के लिए ठेकेदार ने कहा था, लेकिन अभी तक नहीं पड़ा। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। वार्ड नंबर 43 के एक व्यक्ति ने कच्ची सड़क होने से गंदगी की शिकायत की और कहा कि सड़क व नाली यहां आज तक नहीं बनी। लोहिया नगर पूर्वी के एक व्यक्ति ने कहा कि हाउस के साथ ही सीवर टैक्स भी लग कर आया है जबकि मुहल्ले में सीवर की कोई व्यवस्था ही नहीं है। जबकि कुछ क्षेत्रों में हाउस टैक्स तो आता है, लेकिन सीवर टैक्स नहीं आता। मियां बाजार के एक व्यक्ति ने कहा कि अंबिका मैरेज हाउस के पास का नाला जाम है। इसकी सफाई अब तक नहीं कराई गईं। गोरखनाथ से एक नागरिक ने कहा कि सफाई न होने से नाला जाम है। कोई भी विकास का कार्य नहीं हो रहा है। अतिक्रमण किया जा रहा है। बिलंदपुर बांसगांव कालोनी के एक नागरिक ने कभी भी छिड़काव न होने की बात कही। मियां बाजार की एक महिला ने कहा कि मुहल्ले में गंदगी की वजह से संक्रामक रोग फैलने की आशंका है। इसके अलावा कांशीराम पार्क के पास नाली जाम है। सफाईकर्मी भी नहीं आते। पांडेयहाता के एक व्यक्ति ने पेयजल की दिक्कत बताई कहा पानी आने का कोई समय नहीं है। इंडिया मार्का हैंड पंप खराब पड़ा है। वार्ड नंबर 42 के एक व्यक्ति ने बारिश में जल जमाव की समस्या बताई। मोहद्दीपुर के एक नागरिक ने बारिश के दौरान मुहल्ले में पानी लगने की बात कही। बांसगांव कालोनी के एक नागरिक ने उदय प्रताप सिंह के मकान तक के नाली जाम की शिकायत की। कहा कि कूड़ा उठाने के लिए सफाईकर्मी कभी नहीं आते। बरगदवां की एक महिला ने कहा कि चौराहे से पश्चिम कच्ची सड़क के कारण जल जमाव की समस्या है। वार्ड नंबर 61 से एक नागरिक ने सुलभ शौचालय व कांशीराम पार्क के पास गंदगी की शिकायत की। दीवान दयाराम के एक व्यक्ति ने मकान पर अपना नाम न चढ़ने की शिकायत दर्ज कराई। उसने कहा कि फाइल पैसे के लिए विभाग ने दबा रखा है। गोलघर से एक नागरिक ने कहा कि नालों की सफाई न होने की वजह से बरसात में विजय चौराहा व आसपास के इलाकों में जलजमाव होता है जो कई घंटे तक बना रहता है। दुर्गाबाड़ी के एक नागरिक ने कहा कि कहने को तो महानगर है, लेकिन यहां की सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। सोडियम लाइट नहीं जलती व सड़कों पर अवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। खुलेआम मुर्गा व मछली सड़कों पर बिक रहीं हैं जिससे गंदगी फैली रहती है। जाम की समस्या अलग से हैं। लच्छीपुर के एक व्यक्ति ने क्षेत्र में सूअर घूमने की बात कही। उन्होंने महापौर से वार्ड भ्रमण का अग्रह किया। रामजानकी नगर के एक व्यक्ति ने बताया कि नकहा से गोरखनाथ तक जाने वाली सड़क ठीक नहीं है। सूरजकुंड के एक व्यक्ति ने कहा कि इस इलाके के ओवरहेड टैंक में पानी न भरने से पेयजल की समस्या है। रात में भी पानी नहीं भरा जाता है। बरगदवा के एक व्यक्ति ने भी सड़क व नाली न बनने की शिकायत की। बेतियाहाता के एक व्यक्ति ने जल जमाव की समस्या बताई।

Thursday, June 7, 2012

Wednesday, June 6, 2012

सत्या, सुरहिता, वंदना समेत 5 का नामांकन


गोरखपुर (एसएनबी)। नगर निगम में महापौर पद के लिए मंगलवार को पांच लोगों ने नामांकन किये। इसमें कांग्रेस से डा. सुरहिता करीम, भाजपा से डा. सत्या पाण्डेय तथा निर्दल के रूप में वंदना शर्मा, संगीता चौधरी और श्रीमती जगदम्बा हैं। इस तरह मेयर पद के लिए अभी तक कुल छह लोग नामांकन कर चुके हैं। मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर डा. सुरहिता करीम पत्नी डा. विजाहत करीम ने नामाकंन किया है। 53 वर्षीया डा. सुरहिता एमबीबीएस एमएस हैं। यह वार्ड संख्या 23 की निवासी हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी के तौर पर डा. सत्या पाण्डेय पत्नी विनोद ने नामांकन किया है।

Saturday, June 2, 2012

आज जारी होगी पार्षदों की सूची !


गोरखपुर (एसएनबी)। नगर निगम चुनाव के लिए पार्षद पदों के लिए भाजपा प्रत्याशियों की सूची शनिवार को जारी होने की संभावना है। शनिवार को प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए लखनऊ में प्रदेश स्तरीय नेताओं एवं क्षेत्रीय समिति की बैठक होने जा रही है। उधर, आधा दर्जन मौजूदा पार्षदों का टिकट कटना तय माना जा रहा है। इनमें से कुछ निवर्तमान मेयर अंजू चौधरी के समर्थक पार्षद भी शामिल हैं। भाजपा ने गुरूवार को मेयर पद के लिए मौजूदा मेयर अंजू चौधरी की प्रत्याशियता को दरकिनार करते हुए डा. सत्या पांडेय को प्रत्याशी घोषित किया। पार्टी प्रत्याशी घोषित होने के बाद डा. पांडेय के आवास पर आज कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा। डा. पांडेय ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त अवेद्यनाथ एवं सांसद योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद लिया। डा. पांडेय पांच जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन जुलूस पूर्वाह्न दस बजे से महाराणा प्रताप इंटर कालेज परिसर से कलेक्ट्रेट परिसर के लिए रवाना होगा। उधर, पार्षदी के लिए पार्टी टिकट सुनिश्चित कराने के लिए दावेदार अपने तई जुगाड़ में जुटे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक स्थानीय स्तर पर जो संभावित सूची तैयार की गई है उसमें आधा दर्जन पार्टी पार्षदों का पत्ता साफ होने की बात कही जा रही है। जिन पार्षदों के अपने टिकट को लेकर खतरा मंडराने का अंदेशा है वे भी इसे बचाने के लिए जुगत में दिन-रात एक किये हुए हैं। हियुवा के खाते में बीस सीटों के जाने की संभावना भी जतायी जा रही है।

Dr Satya Pandey declared BJP Mayor Candidate from Gorakhpur


Saturday, May 5, 2012

निकाय मतदाता सूची की गहन जांच हो

गोरखपुर (एसएनबी)। नगर निगम के कई वाडरे की मतदाता सूचियों में फर्जी नामों को हटाने को लेकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को कमिश्नर के. रवीन्द्र नायक को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने सभी वाडरे की मतदाता सूची की गहन जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि पूरे महानगर की निकाय मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी हैं। विधानसभा चुनाव में महानगर के मतदाताओं की संख्या छह लाख है जबकि नगर निगम की सूची में मतदाताओं की संख्या 8 लाख है। वार्ड नंबर-40 रूस्तमपुर एवं वार्ड नंबर-69 महुई सुघरपुर में अभी संपन्न विधानसभा चुनाव में जितने मतदाता हैं उससे कहीं दूने मतदाता निकाय सूची में हैं। पार्टी नेताओं ने कहा कि सूर्यकुंडधाम, अंधियारीबाग, झरना टोला सहित विभिन्न वाडरे में बड़ी संख्या में मृतकों के नाम मतदाता सूची में चल रहे हैं। वार्ड नंबर-62 तिवारीपुर के लगभग 700 वोटरों का नाम वार्ड नंबर-37 कल्याणपुर में शामिल किया गया है। कई अन्य वाडरे की मतदाता सूची में दोहराव है। प्रतिनिधिमंडल में महानगर इकाई के निवतर्मान अध्यक्ष डा. धम्रेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक देशबंधु शुक्ल, महिला मोर्चा की क्षेत्रीय प्रभारी डा. सत्या पांडेय उपस्थित रहे। आरक्षण के अनुरूप प्रत्याशी घोषित हो : गोपूविमं गोपूविमं के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा ने अगर आरक्षण के अनुरूप प्रत्याशी नहीं उतारा तो मंच हिन्दुत्व एवं राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े कार्यकर्ताओं को अपना समर्थन प्रदान करेगा। कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने

Friday, April 13, 2012

बर्दास्त से बाहर बढ़ती आपराधिक घटनाएं

गोरखपुर : सदर सांसद योगी आदित्यनाथ ने महानगर में लगातार हो रही लूट व हत्या की घटनाओं को बर्दाश्त से बाहर बताया है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि विगत एक माह से निरंतर हो रही वारदातों का शीघ्र पर्दाफाश करे, अन्यथा जनहित के लिए नागरिकों के साथ सड़कों पर उतरेंगे। योगी बुधवार को कानून व्यवस्था की लचर स्थिति, प्रतिदिन लूट-हत्या, रंगदारी आदि की घटनाओं पर उद्धेलित व्यापारियों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर दिए गए धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से लचर है। पिछले एक माह से कोई ऐसा दिन नही जब किसी व्यापारी अथवा आम नागरिक की लूट के नियत से निशाना बनाकर हत्या न की गई हो। अपराधियों द्वारा लगातार घटनाओं को अंजाम देकर भय एवं दहशत का बनाया जा रहा है, जिसे अब बर्दाश्त नही किया जाएगा। योगी ने कहा कि हम लोगों ने गोरखपुर से अपराध के कलंक को मिटाने के लिए पहले भी व्यापारी बंधु तथा आम जनता के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी है। प्रशासन इसे गंभीरता से लेकर वारदातों पर अंकुश लगाने तथा घटनाओं के पर्दाफाश के लिए प्रभावी कदम उठाए, वर्ना शासन-प्रशासन को आम जनता के आक्रोश का कोपभाजन बनना पड़ेगा। धरना को महापौर श्रीमती अंजू चौधरी, डा. सत्या पांडेय, पुष्प दंत जैन, राधाकांत वर्मा ने भी संबोधित किया। धरना के पश्चात बढ़ते अपराध के संबंद्ध में एक ज्ञापन एसएसपी आशुतोष कुमार एवं एडीएम सिटी देवकृष्ण तिवारी को दिया गया।